आज दिनाक 05.07.2020 को लाला किशन चंद राजकीय महाविद्यालय गंगोह मे महाविधालय परिसर एवं आस पास 500 पौधों को रोपित कर शासन दुवारा प्राप्त लक्ष्य पूरा किया गया, इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ वर्तिका ढिल्लन, डॉ सुनील कुमार, डॉ किशन स्वरूप राणा, श्री सचिन गौतम, श्री रामलाल, श्री विश्वास चंद शर्मा, श्री सोनू एवं श्री सचिन खरे ने लक्ष्य प्राप्त करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।